1 / 7दिशा परमार और राहुल वैद्य 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।2 / 7ऐसा लग रहा है कि प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं।3 / 7बुधवार शाम को दिशा की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आए।4 / 7तस्वीरों में दिशा को सिंहासन पर बैठे देखा जा सकता है, क्योंकि मेहंदी कलाकार उसके हाथों को मेंहदी सजा रहे हैं।5 / 7गायक राहुल वैद्य और टीवी अदाकारा दिशा परमार ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे। दोनों ने ट्विटर पर एक साझा बयान जारी करते हुए यह जानकारी दी।6 / 7 राहुल और दिशा ने कहा, ‘‘ परिवार के आर्शीवाद के साथ, हम यह खास खबर आपके साथ साझा कर काफी खुश हैं कि हम 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। प्यार के इस नए सफर की शुरुआत करने के लिए हमें आपके स्नेह और दुआओं की जरूरत है।’’7 / 7राहुल ने पिछले साल रिएलटी शो ‘बिग बॉस’ में दिशा से अपने प्यार का इजहार किया था और शादी का प्रस्ताव रखा था। दोनों पहले फरवरी अंत में शादी करने वाले थे, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण उन्होंने शादी स्थगित कर दी थी। (Photo: Rahul Vaidya/Instagram)