बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का तूफान, जवान का रिकॉर्ड टूटने से बस एक कदम दूर!

By संदीप दाहिमा | Updated: January 1, 2026 20:22 IST2026-01-01T20:18:58+5:302026-01-01T20:22:45+5:30

Next

आदित्य धर की ‘धुरंधर’ ने साल के आखिरी महीने में बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका किया कि हर तरफ सिर्फ इसी फिल्म की चर्चा हो रही है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ‘धुरंधर’ अब ऑल टाइम हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी है।

31 दिसंबर तक फिल्म ने दुनियाभर में करीब 1143.27 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है।

ओवरसीज मार्केट में भी ‘धुरंधर’ का जलवा कायम है, जहां फिल्म का कलेक्शन 237 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है।

भारत में फिल्म 766 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है, हालांकि साल के आखिरी दिन कमाई में हल्की गिरावट देखने को मिली।

अब सबकी नजरें नए साल पर टिकी हैं, क्या ‘धुरंधर’ शाहरुख खान की ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास रच पाएगी?