1 / 5फिल्म Crakk आज 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, फिल्म को एक्शन से भरपूर माना जा रहा है।2 / 5फिल्म में विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्सन जैसे फेमस कलाकार हैं।3 / 5फिल्म में विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल के फाइट सीन्स हैं जो दर्शकों को अपनी तरफ खींच रहे हैं।4 / 5फिल्म की कहानी वर्चुअल गेमिंग पर है, जिसके कर्ता-धर्ता देव यानी अर्जुन रामपाल हैं और इस गेम में विद्युत जामवाल जो सिद्धू के रोल में हैं अपने भाई की मौत का बदला लेने जाते हैं और फंस जाते हैं।5 / 5फिल्म में सबसे ज्यादा विद्युत जामवाल VS अर्जुन रामपाल की फाइट पसंद आने वाली है, ये 3 राउंड की होती है जिसमें देव और सिद्धू एक दूसरे के आमने-सामने होते हैं।