1 / 7बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा हाल ही में बांद्रा के रेस्तरां के बाहर अलग अंदाज में दिखीं।2 / 7इस दौरान अदा सफेद प्रिंटेड टॉप के साथ शॉर्ट्स में दिख रही हैं।3 / 7अदा आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'कमांडो 2' में दिखीं थी।4 / 7खबरों की मानें तो अदा एक बार फिर 'कमांडो 3' में नजर आएंगी।5 / 7इस फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त कर रहे हैं।6 / 7अदा ने बॉलीवुड में फिल्म '1920' से डेब्यू किया था।7 / 7अदा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।