1 / 7पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और जिमि शेरगिल स्टारर फिल्म 'वीरे की वीडिंग' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।2 / 7पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की केमिस्ट्री ट्रेलर में आप बखूबी देख सकते हैं।3 / 7जिमि शेरगिल फिल्म में वीर के बड़े भाई बल्ली का किरदार निभा रहे हैं।4 / 7ट्रेलर देखने के बाद एक बात साफ हो गई की यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।5 / 7ट्रेलर की शुरुआत में पुलकित सम्राट अपने बारे में बताते हुए नजर आते हैं।6 / 7फिल्म में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी नजर आएंगी।7 / 7यह फिल्म अगले महीने 9 मार्च 2018 को रिलीज होगी।