ग्लोबल स्पा फिट एंड फैब अवॉर्ड में सितारों ने लगाए चार चांद, शाहिद-किआरा समेत ये स्टार्स आए नजर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 14, 2019 16:55 IST2019-11-14T16:55:06+5:302019-11-14T16:55:06+5:30

Next

हाल ही में मुंबई में ग्लोबल स्पा फिट एंड फैब पुरस्कार आयोजित किए गए।

इस समारोह में मलाइक अरोड़ा से नजरे हटा पाना मुश्किल रहा है

मलाइका यहां बहन अमृता के साथ जलवे बिखेरती नजर आईं

इस समारोह में कबीर सिंह की जोड़ी शाहिद और किआरा भी नजर आए

इस अवार्ड फंक्शन में बोल्ड अंदाज में दिव्या खोसला भी पहुंची थीं

रकुल प्रीत का अंदाज यहां सबसे हटकर रहा

अदा शर्मा ने भी इस समारोह में अपने ही लुक्स के साथ शिरकत की

सोफी चौधरी व्हाइट आउटफिट में यहां काफी मोहित करने वाली लग रही थीं

करण जौहर और अनिल कपूर ने इस दौरान जमकर पोज दिए

सोनू सूद भी इस समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे

सोनाली बेंद्रे और भाग्यश्री का अंदाज भी सभी को खासा पसंद आया है