कमाई के मामले में बाकी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं सारा अली खान, चार्ज करती हैं इतनी रकम
By संदीप दाहिमा | Updated: August 12, 2021 16:39 IST2021-08-12T16:36:43+5:302021-08-12T16:39:36+5:30

फिल्म 'केदारनाथ' से सिल्वर स्क्रीन पर आने से पहले ही सारा ने अपने स्टाइल और फैशन से सभी का दिल जीत लिया था।

काफी कम समय में सारा ने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में अपना अच्छा नाम बना लिया है।

सारा एक्टिंग और खूबसूरती के मामले में दूसरी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं।

एक्टिंग की तरह रियल लाइफ में सारा का बिंदास अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है।

कमाई के मामले में भी सारा सबसे आगे हैं।

सारा को एक फिल्म में काम करने के लिए अच्छी सैलरी मिलती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा ब्रांड विज्ञापनों के लिए 50 लाख से 60 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।

खबरों की माने तो सारा फिल्मों में काम करने के लिए 3 करोड़ रुपये के आस पास चार्ज करती हैं।

26 साल की सारा के बारे में कहा जाता है कि उनकी कुल संपत्ति करीब 14.37 करोड़ रुपये है।

उनके पास महंगी कारों का भी कलेक्शन है।

उसके पास Mercedes Benz GLE, Range Raver Sports, BMW 520D जैसी महंगी कारों का कलेक्शन है।

सारा अली खान प्यूमा, फैंटा, रियलमी, वीट जैसे बड़े ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

सारा अक्षय कुमार और धनुष के साथ अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी।

















