1 / 7इरफान खान की फिल्म 'ब्लैकमेल' का ट्रेलर आज रिलीज हो चूका है।2 / 7ट्रेलर को देखने के बाद आपकी बेताबी इस फिल्म के बढ़ती ही जाएगी।3 / 7जी हाँ ट्रेलर में इरफान अपनी पत्नी को ब्लैममेल कर खूब पैसे ऐंठते हैं।4 / 7फिल्म में इरफान और कीर्ति कुल्हारी के अलावा अरुणोदय सिंह, दिव्या दत्ता, ओमी वैद्य, अनुजा साठे जैसे स्टार्स भी हैं।5 / 7फिल्म का निर्देशन अभिनय देव ने किया है।6 / 7इससे पहले इरफान फिल्म 'करीब करीब सिंगल' में नजर आए थे।7 / 7irrfan khan film blackmail trailer out now