नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने संपत्ति विवाद खत्म करने के लिए अपने हिस्से आई पुश्तैनी संपत्ति भाईयों के नाम की

By शिवेंद्र राय | Published: March 2, 2023 03:36 PM2023-03-02T15:36:09+5:302023-03-02T15:37:37+5:30

मुजफ्फरनगर आने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी सीधे बुढ़ाना तहसील पहुंचे और अपने हिस्से में आई पुश्तैनी जमीन की पॉवर ऑफ अटॉर्नी अपने 3 भाइयों के नाम करते हुए अपने आप को जमीनी विवाद से अलग कर लिया।

Nawazuddin Siddiqui names his ancestral property brothers to end property dispute | नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने संपत्ति विवाद खत्म करने के लिए अपने हिस्से आई पुश्तैनी संपत्ति भाईयों के नाम की

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Highlightsपुश्तैनी संपत्ति विवाद में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा फैसलाअपने हिस्से आई पुश्तैनी संपत्ति भाईयों के नाम की3 भाइयों के नाम की हिस्से आई पुश्तैनी संपत्ति

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार चर्चा में चल रहे बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पुश्तैनी संपत्ति के बंटवारे को लेकर भाइयों के साथ चल रहे विवाद को समाप्त करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। नवाजुद्दी ने अपने हिस्से आई पुश्तैनी संपत्ति तीन भाईयों के नाम कर दी है। इसके लिए अभिनेता एक दिन के लिए अपने गृहनगर मुजफ्फरनगर आए थे।

मुजफ्फरनगर आने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी सीधे बुढ़ाना तहसील पहुंचे और अपने हिस्से में आई पुश्तैनी जमीन की पॉवर ऑफ अटॉर्नी अपने 3 भाइयों के नाम करते हुए अपने आप को जमीनी विवाद से अलग कर लिया। बता दें कि 6 महीने पहले नवाजुद्दीन के परिवार में संपत्ति विवाद का मामला सामने आया था। नवाजुद्दीन ने बुढ़ाना में पुश्तैनी संपत्ति पर एक रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया था जिसके बाद उनके भाइयों ने इसे गैरकानूनी बताया था।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के गृहनगर मुजफ्फरनगर आने संपत्ति विवाद निपाटाने की जानकारी देते हुए उनके भाई फैजुद्दीन ने मीडिया को बताया, "नवाज भाई के हिस्से में जितनी भी प्रॉपर्टी थी या पुश्तैनी संपत्ति में जो हिस्सा था वो तीन भाईयों के नाम करके वापस चले गये है। 7 भाइयों में जो हमारे भाई है आलमाश भाई उनको सारी पॉवर दे दी गई है।"

बता दें कि नवाज के 6 भाइयों में से एक शमास ने हाल ही में उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे। शमास ने कहा था कि नवाज और दिवंगत एक्टर इरफान खान के बीच रिश्ता ठीक नहीं था। 2009 के आस-पास नवाज और इरफान के बीच यूएस की रहने वाली एक लड़की की वजह से विवाद हो गया था। ये विवाद इतना आगे बढ़ गया था कि फिल्म लंच बॉक्स की शूटिंग के वक्त दोनों के बीच सुलह कराने के लिए डायरेक्टर अनुराग कश्यप को बीच में आना पड़ा। शमास सिद्दीकी हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं। उन्होंने कहा है कि बेटी के जन्म के बाद भी नवाज या किसी फैमिली मेंबर्स ने उनके बात नहीं की।

Web Title: Nawazuddin Siddiqui names his ancestral property brothers to end property dispute

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे