1 / 7आज अजय देवगन की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।2 / 7फिल्म में अजय एक इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं।3 / 7अजय के साथ एक बार फिर इलियाना डिक्रूज फिल्म में नजर आएंगी।4 / 7इनके अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला भी लीड रोल में हैं।5 / 7बता दें ट्रेलर के साथ आज ही फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया गया।6 / 7यह फिल्म लखनऊ पर बेस्ड होने के साथ साथ सच्ची घटना पर भी आधारित है।7 / 7फिल्म 16 मार्च 2018 को रिलीज होगी।