1 / 8लीजिए इरफान खान की फिल्म 'ब्लैकमेल' का नया गाना बदला आज रिलीज हो गया है।2 / 8वाकई इस गाने में इरफान खान बदला लेते हुए नजर आ रहे हैं।3 / 8फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चूका हैं।4 / 8बता दें इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है।5 / 8इरफान खान को इस फिल्म में बीवी कीर्ति कुल्हारी की बेवफाई की भनक लग जाती है।6 / 8जिसके बाद वो इस फिल्म में अपनी बीवी की बेवफाई का बदला लेते हैं।7 / 8लेकिन दूसरों को ब्लैकमेल करते करते खुद ही ब्लैकमेल हो जाते हैं।8 / 8अभिनय देओ द्वारा निर्देशित ये फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज की जाएगी।