1 / 11गुल पनाग भले ही अपने अभिनय और फिल्मों के दम पर खास जगह न बना पाई हों। लेकिन वो अपने बिंदास अंदाज और क्यूट डिंपल से एक खास प्रभाव छोड़ा है।2 / 11गुल पनाग को बाइक का काफी शौक है यही वजह है कि वो अपने शादी में कार या हेलीकॉप्टर से नहीं बल्कि बुलेट पहुंची थीं। 3 / 11उन्होंने 13 मार्च 2011 को ब्वॉयफ्रेंड ऋषि अत्री से शादी की थी। ये बुलेट ‘शोले’ के जय वीरू वाले बुलेट की तरह थी। उनके इस अंदाज को देखकर सभी उन पर फिदा हो गए थे।4 / 11गुल पनाग का जन्म 3 जनवरी 1979 को चंडीगढ़ में हुआ था। गुल पनाग का असली नाम गुलकीरत कौर पनाग है। 5 / 11उनके पिता भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल रहे चुके हैं। पिता की पोस्टिंग की वजह से उनका बचपन कई अलग अलग शहरों में बीता।6 / 11गुल ने पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स किया है।7 / 11साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने चंडीगढ़ लोकसभा से गुल पनाग को उम्मीदवार बनाया था। 8 / 11गुल पनाग ने बुलेट पर पूरे चंडीगढ़ में खूब प्रचार किया और नौजवान वोटरों को लुभाने की कोशिश की।9 / 11लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद गुल पनाग लोकसभा चुनाव लड़ने वाली पहली मिस इंडिया बनीं।10 / 11गुल पनाग ने साल 1999 में मिस इंडिया टाइटल जीत लिया था और मिस ब्यूटिफुल स्माइल का ताज भी उन्हीं के हिस्से आया था। 11 / 11उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म ‘धूप’ से की थी। उन्होंने ‘डोर’, ‘मनोरमा सिक्स फीट अंडर’, ‘हेलो’, ‘स्ट्रेट’ और ‘अब तक छप्पन 2’ जैसी फिल्मों में काम किया है।