मिग 21 विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले पायलट के परिवार के साथ फ्लाइट में कैसा बर्ताव? गुल पनाग के भाई ने बताया

By मेघना सचदेवा | Published: July 30, 2022 05:42 PM2022-07-30T17:42:06+5:302022-07-30T17:42:06+5:30

गुरुवार को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई। इस हादसे में जान गंवाने वाले दो फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल का पार्थिव शरीर लेने के लिए उनका परिवार राजस्थान पंहुचा।

Mig-21 Crash Pilot died family treat plane sherbir panag shares horrible experience | मिग 21 विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले पायलट के परिवार के साथ फ्लाइट में कैसा बर्ताव? गुल पनाग के भाई ने बताया

मिग 21 विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले पायलट के परिवार के साथ फ्लाइट में कैसा बर्ताव? गुल पनाग के भाई ने बताया

Highlights शुक्रवार को फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल का पार्थिव शरीर लेने के लिए राज्स्थान पंहुचा। हादसे के बाद वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए है। गुरूवार की रात राजस्थान के बाड़मेर जिले के बायतू इलाके में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

नई दिल्ली: गुरुवार की रात राजस्थान के बाड़मेर जिले के बायतू इलाके में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ विमान में दो पायलट मौजूद थे। मिग-21 ट्रेनर विमान हादसे में दोनों पायलट की जान चली गई। 

शुक्रवार को फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल का पार्थिव शरीर लेने के लिए उनका परिवार राजस्थान पहुंचा। जब अद्वितीय बल का परिवार फ्लाइट से राजस्थान जा रहा था तब रिटायर्ड एचएस पनाग के बेटे और बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग के भाई शेरबीर पनाग भी उसी फ्लाइट में मौजूद थे। शेरबीर पनाग ने  ट्विटर पर उस वक्त हुई एक घटना के बारे में बताया। जिससे सब हैरान रह गए। 

शेरबीर पनाग भी फ्लाइट में थे मौजूद

शेरबीर पनाग के मुताबिक वो दिल्ली से जोधपुर जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में थे। उस वक्त फ्लाइट लेफ्टिनेंट बल का परिवार उनसे कुछ दूरी पर बैठा था। उन्होंने बताया कि जैसे ही विमान उतरा तो कैप्टन ने सभी से अनुरोध किया कि वे बल फैमिली को तेजी से उतरने की परमिशन दें।

लेकिन पहली और दूसरी लाइन के लोगों ने इस घोषणा को नजरअंदाज किया। शेरबीर की मानें तो उन्हे और  कुछ यात्रियों को तेजी से चिल्लाना पड़ा ताकि लोगों को बैठाया जा सके और बल परिवार को पहले जाने दिया जा सके।

मंडी जिले के संधोल के मोहित राणा भी हुए शहीद

पनाग ने लोगों के इस व्यवहार को चौंकाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि कैसे हमारे देश के कुछ लोग बहे और स्वार्थी हो गए थे। ये बलिदान के प्रति हमारे सम्मान की वास्तविकता दिखाता है। बता दें कि मिग क्रैश हादसे में हिमाचल के मंडी जिले के संधोल के मोहित राणा भी शहीद हो गए। फिलहाल उनका परिवार चंडीगढ़ में रहता है। हादसे के बाद वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए है। जांच के बाद हादसे के कारणों का पता चलेगा।

Web Title: Mig-21 Crash Pilot died family treat plane sherbir panag shares horrible experience

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे