Highlightsपिछले दिनों मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में काम करती दिखी थीं।इस दोनों वेब सीरीज की वजह से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है।
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रही है। यही वजह है कि पनाग अक्सर सोशल मीडिया पर अपने व्यायाम करने का वीडियो साझा करती रहती है।
तीन दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुल पनाग ने वर्कआउट करते अपने इस वीडियो को साझा किया था। अब तक सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 31 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
साड़ी पहनकर बेहद अलग अंदाज में वर्कआउट करने का गुल पनाग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वह अलग अंदाज में एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि गुल पनाग साड़ी पहनकर पुश अप्स लगा रही हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फिटनेस के प्रति उनका डेडिकेशन साफ नजर आ रहा है।
![गुल पनाग मराठी बातम्या | Gul Panag, Latest News & Live Updates in Marathi | Marathi News (ताज्या मराठी बातम्या) at Lokmat.com]()
वैसे पुश अप्स लगाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन साड़ी में यह काम करना मुश्किल होता है मगर वीडियो में गुल पनाग साड़ी में बड़ी आसानी से वर्कआउट करती दिख रही हैं।
![गुल पनाग मराठी बातम्या | Gul Panag, Latest News & Live Updates in Marathi | Marathi News (ताज्या मराठी बातम्या) at Lokmat.com]()
बता दें कि गुल पनाग इन दिनों कई सारे वेब सीरीज की वजह से बेहद लोकप्रिय हो गई हैं। पिछले दिनों मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में काम करती दिखी थीं। इस दोनों वेब सीरीज की वजह से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है।
Web Title: Gul Panag push-ups in wearing sari, watch the video going viral