दिल्ली हिंसा: बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अरविंद केजरीवाल का पक्ष लेते हुए साधा अमित शाह पर निशाना, कह डाली ये बड़ी बात

By अमित कुमार | Published: February 26, 2020 03:46 PM2020-02-26T15:46:43+5:302020-02-26T15:48:16+5:30

दिल्ली के सांप्रदायिक हिंसे पर लगातार लोग अपनी बात रख रहे हैं। सोशल मीडिया पर सेलिब्रेटीज भी दिल्ली को जलता देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं फैंस तक पहुंचा रहे हैं।

bollywood actress gul panag tweet support delhi cm arvind kejriwal | दिल्ली हिंसा: बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अरविंद केजरीवाल का पक्ष लेते हुए साधा अमित शाह पर निशाना, कह डाली ये बड़ी बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsसाल 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान गुल पनाग आम आदमी पार्टी से जुड़ी थीं।संविधान की धारा 239 ए ए के अनुसार उपराज्यपाल दिल्ली की चुनी हुई सरकार की सलाह मानने के लिए बिलकुल बाध्य नहीं हैं।बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग ने अब इस हिंसे को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है।

संशोधित नागरिकता कानून को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा मामले में बुधवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्थिति ‘‘चिंताजनक’’ हो गई है और अब सेना को बुलाया जाना चाहिए क्योंकि पुलिस ‘‘हालात काबू में करने में नाकाम’’ है। इस सांप्रदायिक हिंसे पर लगातार लोग अपनी बात रख रहे हैं। सोशल मीडिया पर सेलिब्रेटीज भी दिल्ली को जलता देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं फैंस तक पहुंचा रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग ने अब इस हिंसे को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है। जहां एक ओर दिल्ली हिंसा को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं  गुल पनाग ने उनके बचाव में ट्वीट किया। पनाग ने लिखा, 'दिल्ली सरकार लॉ एंड ऑर्डर में बिल्कुल असहाय है। ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह को शहर की कानूनी व्यवस्था को ठीक करने के लिए आगे आना चाहिए।'

बता दें कि दिल्ली न राज्य है और न केंद्र प्रशासित क्षेत्र है। ऐसे में दिल्ली की पुलिस भी उपराज्यपाल के जरिए सीधे-सीधे केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के नियंत्रण में है। संविधान की धारा 239 ए ए के अनुसार उपराज्यपाल दिल्ली की चुनी हुई सरकार की सलाह मानने के लिए बिलकुल बाध्य नहीं हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग हो रही है।

वहीं साल 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान पनाग आम आदमी पार्टी से जुड़ी थीं। आम आदमी पार्टी ने पनाग को चंड़ीगढ़ से प्रत्याशी घोषित किया। हालांकि, इस चुनाव में उन्हें हार हाथ लगी। इसके बाद से वह दोबारा टीवी और फिल्मों में सक्रिय नजर आईं।

Web Title: bollywood actress gul panag tweet support delhi cm arvind kejriwal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे