1 / 11बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में जलवा दिखा चुकीं दिव्या दत्ता आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं।2 / 11दिव्या सबसे ज्यादा चर्चा में तब आईं जब उन्होंने अपने से 10 साल छोटे एक्टर वरुण धवन को फिल्म 'बदलापुर' में ऑनस्क्रीन स्मूच किया था।3 / 11बता दें दिव्या दत्ता का जन्म 25 सितंबर 1977 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था।4 / 11महज 7 साल की उम्र में दिव्या के पिता का निधन हो गया था, लेकिन दिव्या दत्ता की मां डॉ. नलिनी दत्ता ने अकेले ही अपनी बेटी की परवरिश की और यही कारण भी है कि दिव्या अपनी माँ के बेहद करीब रहीं।5 / 11लेकिन साल 2016 में सर्जरी के दौरान उनकी माँ निधन होने के बाद दिव्या काफी दिनों तब डिप्रेशन में चली गई थी, क्योंकि दिव्या हमेशा से ही अपनी माँ के करीब रही थीं।6 / 11दिव्या को बचपन से एक्टिंग का बहुत शौक था, इसके लिए दिव्या ने मुंबई आने पहले मॉडलिंग भी की थी।7 / 11साल 1994 में दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'इश्क में जीना इश्क में मरना' से की थी।8 / 11दिव्या अपने करियर में वीर जारा, भाग मिल्खा भाग, दिल्ली 6, हीरोइन, स्पेशल 26, लूटेरा, गिप्पी और बदलापुर जैसी और भी कई बेहतरीन फिल्में की हैं।9 / 11इस साल यानि 2018 में दिव्या ब्लैकमेल, मंटो और फन्ने खां में नजर आ चुकी हैं।10 / 11दिव्या दत्ता ने अपनी ज्यादातर पढ़ाई केम्ब्रिज स्कूल लुधियाना से की है। 11 / 11दिव्या दत्ता इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।