1 / 8बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता आज अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं, उनका जन्म 25 सितम्बर 1977 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था।2 / 8महज 7 साल की उम्र में उनके पिता का देहांत हो गया था और उनका पालन पोषण उनकी माँ और डॉ. नलिनी दत्ता ने किया था।3 / 8दिव्या को फिल्म 'इरादा' में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था और अपनी मां के दिव्या काफी क्लोज रही हैं तो उन्होनें इस अवार्ड को अपनी मां को ही समर्पित कर दिया था।4 / 8दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और उन्होंने कई कमर्शियल ऐड में काम भी किया।5 / 8दिव्या ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1994 में आई फिल्म 'इश्क में जीना इश्क में मरना' से की थी।6 / 8कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने के बाद दिव्या पहली बार बतौर लीड एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म 'वीरगति' में दिखाई दीं।7 / 8दिव्या को बॉलीवुड में सही पहचान शाहरुख खान की फिल्म 'वीर जारा' से मिली थी।8 / 8फिल्म 'बदलापुर' में दिव्या ने बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को किस किया था, जिसके बाद वो काफी चर्चा में भी रही थीं।