1 / 5वरुण धवन और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की फिल्म Bawaal का टीजर रिलीज हो गया है।2 / 5टीजर में वरुण और जाह्नवी का रोमांस नजर आ रहा है, साथ ही बैकग्राउंड में अरिजीत सिंह की आवाज में गाना बज रहा है।3 / 5गाने के बोल हैं 'तुम्हें कितना प्यार करते' इसके साथ ही टीजर में जान्हवी कहती हैं, 'मैंने अपने रिश्ते को समझने में इतना वक्त लगा दिया कि जब समझा तो खोने का वक्त आ चुका था'। 4 / 5इसके साथ ही टीजर के आखरी में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर कई लोगों के साथ कैद में नजर आते हैं।5 / 5फिल्म 'बवाल' 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है।