Barbie Vs Oppenheimer: बार्बी और ओप्पेन्हेइमेर में टक्कर, बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
By संदीप दाहिमा | Updated: July 25, 2023 13:32 IST2023-07-25T13:32:58+5:302023-07-25T13:32:58+5:30

बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की फिल्में बार्बी और ओपेनहाइम तहलका मचा रही हैं।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो अभी तक फिल्म Barbie 2760 करोड़ कमा चुकी है।

वहीं ग्रेटा गर्विग की फिल्म Oppenheimer भी 1430 करोड़ कमा कर अपना दबदबा बनाए हुए है।

दोनों ही फिल्में एक साथ 21 जुलाई को सिनेमाधारों में रिलीज हुई थीं।

वहीं इंडिया में ओप्पेन्हेइमेर कमाई में आगे चल रही है और 55.86 करोड़ कमा चुकी है।

बार्बी की बात करें तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अब तक 21.08 करोड़ का बिजनस कर चुकी है।

















