बप्पी लहिरी की ज़िंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें, 48 साल के करियर में 500 फिल्मों में कंपोज किए 5000 गाने

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: February 16, 2022 11:29 AM2022-02-16T11:29:31+5:302022-02-16T12:00:50+5:30

Next

बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहिरी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है।

बप्पी दा ने 48 साल में 500 से ज्यादा फिल्मों में 5,000 से ज्यादा गाने कंपोज किए और गाए भी थे।

बप्पी लाहिरी ने हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, मराठी, पंजाबी, उड़िया, भोजपुरी, आसामी भाषाओं में गाने कंपोज किए थे।

बप्पी दा ने बांग्लादेश की फिल्मों और अंग्रेजी गानों को भी कंपोज किया था।

लाहिरी ने 3 साल की उम्र से तबला बजाना शुरू कर दिया था।

बप्पी दा ने एक साल (1986) में 33 फिल्मों के लिए 180 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज है।

बप्पी दा ने अन्य संगीतकारों के लिए कभी नहीं गाया, उन्होंने पहली बार 2006 में फिल्म 'टैक्सी नंबर 9211' में विशाल-शेखर के कम्पोजीशन में 'बॉम्बे नगरिया' को अपनी आवाज दी।

बप्पी लाहिरी का हिट गाना 'जिमी जिमी आजा आजा' हॉलीवुड फिल्म 'यू डोंट मेस विद द जोहान' (You Don't Mess With The Zohan) में प्रदर्शित हुआ।

लाहिरी ने इंटरनेशनल सिंगर 'लेडी गागा' और 'एकॉन' के साथ गाने रिकॉर्ड किए हैं।

बप्पी लाहिरी का असली नाम अलोकेष लाहिरी था।