स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ले गई मुंबई, उस जगह ले जाएगी जहां फोन फॉर्मेट किया था

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 21, 2024 02:07 PM2024-05-21T14:07:17+5:302024-05-21T14:08:28+5:30

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में जांच के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस दिल्ली हवाईअड्डे से मुंबई ले गई।

Delhi Police took Vibhav Kumar accused of assaulting Swati Maliwal to Mumbai | स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ले गई मुंबई, उस जगह ले जाएगी जहां फोन फॉर्मेट किया था

(फाइल फोटो)

Highlightsविभव कुमार को दिल्ली पुलिस ले गई मुंबईउस जगह ले जाएगी जहां फोन फॉर्मेट किया थाबिभव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है

नई दिल्ली: AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में जांच के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस दिल्ली हवाईअड्डे से मुंबई ले गई। दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में कहा था कि वे विभव कुमार को मुंबई में उस जगह ले जाएगी जहां उन्होंने अपना फोन फॉर्मेट किया था। मामले की जांच कर रही पुलिस ने पाया था कि बिभव कुमार ने अपना फोन फॉर्मेट कर दिया था।

दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में बिभव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। ये मामला अब राजनीतिक रंग भी ले चुका है। स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट को लेकर बीजेपी जहां आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है, वहीं बिभव कुमार पर लगे मारपीट के आरोपों को AAP निराधार बताकर कहा है कि केजरीवाल को फंसाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मारपीट के मामले की साजिश रची है।

आम आदमी पार्टी के नेताओं के बयानों से स्वाति मालीवाल भी नाराज हैं। स्वाति मालीवाल ने सोमवार, 20 मई रात ट्वीट कर लिखा, "कल से दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे है कि मुझपे भ्रष्टाचार की FIR हुई है इसलिए BJP के इशारे पर मैंने ये सब किया। ये FIR 8 साल पहले 2016 में हो चुकी थी जिसके बाद मुझे सीएम और LG दोनों ने दो बार और महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया। केस पूरी तरह फर्जी है जिस पर 1.5 साल से माननीय High Court ने stay लगाया हुआ है जिन्होंने माना है कि पैसे का कोई लेन देन नहीं हुआ है। Bibhav Kumar के ख़िलाफ़ कंप्लेंट देने तक मैं इनके हिसाब से “लेडी सिंघम” थी और आज BJP एजेंट बन गई ?"

उन्होंने आगे लिखा, "पूरी ट्रोल आर्मी मुझपे लगा दी गई सिर्फ़ इसलिए क्योंकि मैंने सच बोला। पार्टी के सभी लोगों को फ़ोन करके बोला जा रहा है स्वाति की कोई पर्सनल वीडियो है तो भेजो, लीक करनी है। मेरे रिश्तेदारों की गाड़ियों के नंबर से उनकी details ट्वीट करवाकर उनकी जान ख़तरे में डाल रहे हैं। ख़ैर, झूठ ज़्यादा देर तक टिक नहीं पाता है। पर सत्ता के नशे में किसी को नीचा दिखाने के जुनून में ऐसा न हो जाये की जब सच सामने आये तो अपने परिवारों से भी नज़रे न मिला पाओ। तुम्हारे हर फैलाए झूठ के लिए तुम्हें कोर्ट लेके जाऊँगी!"

Web Title: Delhi Police took Vibhav Kumar accused of assaulting Swati Maliwal to Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे