Maharashtra HSC 12th Result 2024 Live Updates: कोंकण मंडल में सबसे ज्यादा 97.51 प्रतिशत, मुंबई में सबसे कम 91.95 प्रतिशत छात्र पास, देखें जोनवार लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 21, 2024 02:51 PM2024-05-21T14:51:49+5:302024-05-21T14:57:07+5:30

Maharashtra HSC 12th Result 2024 Live Updates: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं कक्षा उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (एचएससी) के नतीजे जारी कर दिए, जिसमें 93.37 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

Maharashtra HSC 12th Result 2024 Live Updates MSBSHSE Board results OUT Konkan division highest pass percentage 97-51 percent Mumbai lowest pass 91-95 percent | Maharashtra HSC 12th Result 2024 Live Updates: कोंकण मंडल में सबसे ज्यादा 97.51 प्रतिशत, मुंबई में सबसे कम 91.95 प्रतिशत छात्र पास, देखें जोनवार लिस्ट

file photo

HighlightsMaharashtra HSC 12th Result 2024 Live Updates: मुंबई में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.95% है।Maharashtra HSC 12th Result 2024 Live Updates: महाराष्ट्र बोर्ड के सभी प्रभागों में सबसे कम है।Maharashtra HSC 12th Result 2024 Live Updates: 14,23,970 छात्रों ने परीक्षा दी और 13,29,684 छात्र पास हुए।

Maharashtra HSC 12th Result 2024 Live Updates: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट कक्षा 12 परिणाम 2024 घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in से अपने स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने अपनी कक्षा 12 की परीक्षाएँ 21 फरवरी से 19 मार्च, 2024 के बीच आयोजित कीं, जबकि कक्षा 10 की परीक्षाएँ 1 मार्च से 26 मार्च, 2024 तक आयोजित की गईं।

महाराष्ट्र मंडल लिस्ट 2024ः (प्रतिशत में)

कोंकणः 97.51

नासिक में 94.71

पुणेः 94.44

कोल्हापुरः 94.24

छत्रपति संभाजीनगरः 94.08

अमरावतीः 93

लातूरः 92.36

नागपुरः 92.12

मुंबईः 91.95।

विषय और फीसदीः

विज्ञानः 97.82

कलाः 85.88

कॉमर्सः 92.18

वोकेशनलः 87.75।

सीधे लिंक पर जाकर एमएसबीएसएचएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं, mahresult.nic.in hscresult.mahahsscboard.in परिणाम.digilocker.gov.in, mahahsscboard.in msbshse.co.in और hscresult.mkcl.org। मुंबई में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.95% है, जो महाराष्ट्र बोर्ड के सभी प्रभागों में सबसे कम है।

बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी द्वारा जारी किए गए 12वीं कक्षा के परिणाम में 91.60 प्रतिशत लड़कों की तुलना में 95.44 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। गोसावी ने बताया कि मार्च में आयोजित की गई परीक्षाओं के लिए कुल 14,33,371 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 14,23,970 छात्रों ने परीक्षा दी और 13,29,684 छात्र पास हुए।

महाराष्ट्र के कोंकण मंडल में सबसे ज्यादा 97.51 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद नासिक में 94.71, पुणे में 94.44, कोल्हापुर में 94.24, छत्रपति संभाजीनगर में 94.08, अमरावती में 93, लातूर में 92.36, नागपुर में 92.12 और मुंबई में सबसे कम 91.95 प्रतिशत छात्र पास हुए। गोसावी ने बताया कि विज्ञान विषय में 97.82 फीसदी, कला विषय में 85.88 फीसदी, कॉमर्स विषय में 92.18 फीसदी और वोकेशनल विषय में 87.75 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

English summary :
Maharashtra HSC 12th Result 2024 Live Updates MSBSHSE Board results OUT Konkan division highest pass percentage 97-51 percent Mumbai lowest pass 91-95 percent


Web Title: Maharashtra HSC 12th Result 2024 Live Updates MSBSHSE Board results OUT Konkan division highest pass percentage 97-51 percent Mumbai lowest pass 91-95 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे