Lok Sabha Elections 2024: "संबित पात्रा को ठीक से खाना चाहिए, चुनाव से तीन दिन पहले उन्हें बेहोश नहीं होना चाहिए", बीजेडी नेता पांडियन ने 'भगवान जगन्नाथ विवाद' में भाजपा नेता के उपवास पर किया कटाक्ष

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 21, 2024 03:29 PM2024-05-21T15:29:35+5:302024-05-21T15:32:26+5:30

संबित पात्रा द्वारा "भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं" कहे विवाद में उपवास रखने की बात पर बीजेडी नेता वीके पांडियन ने व्यंग्य भरे लहजे में कहा कि उन्हें उपवास रखने की जरूरत नहीं, वो अपना ध्यान रखें और ठीक से खाना खाएं।

Lok Sabha Elections 2024: "Sambit Patra should eat properly, he should not faint three days before the elections", BJD leader Pandian takes a dig at BJP leader's fast in 'Lord Jagannath controversy' | Lok Sabha Elections 2024: "संबित पात्रा को ठीक से खाना चाहिए, चुनाव से तीन दिन पहले उन्हें बेहोश नहीं होना चाहिए", बीजेडी नेता पांडियन ने 'भगवान जगन्नाथ विवाद' में भाजपा नेता के उपवास पर किया कटाक्ष

फाइल फोटो

Highlights"भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं" विवाद में बीजेडी नेता पांडियन ने संबित पात्रा पर कसा तंजसंबित पात्रा को उपवास रखने की जरूरत नहीं, वो अपना ध्यान रखें और ठीक से खाना खाएंपांडियन ने कहा कि संबित पात्रा को चुनाव से तीन दिन पहले बेहोश नहीं होना चाहिए

भुवनेश्वर: भाजपा नेता संबित पात्रा की टिप्पणी कि "भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं" पर नाराजगी के बाद उन्होंने तीन दिनों तक उपवास करके प्रायश्चित करने की घोषणा की है। जिस पर बीजेडी नेता वीके पांडियन ने व्यंग्य भरे लहजे में कहा कि उन्हें उपवास रखने की जरूरत नहीं, वो अपना ध्यान रखें और ठीक से खाना खाएं।

पांडियन का बयान तब आया है, जब भाजपा नेता और पार्टी के पुरी लोकसभा उम्मीदवार संबित पात्रा ने स्पष्ट किया कि विवादित टिप्पणी के वक्त "जुबान फिसल गई" थी और उन्होंने मंगलवार से तीन दिनों तक उपवास रखकर प्रायश्चित करने की भी घोषणा की है।

पात्रा के उपवास का जिक्र करते हुए पांडियन ने एएनआई से कहा, ''मुझे लगता है कि उन्हें अपना ध्यान रखना चाहिए, बहुत ज्यादा गर्मी और धूल है। उन्हें ठीक से खाना चाहिए। चुनाव से तीन दिन पहले उन्हें बेहोश नहीं होना चाहिए। वो डॉक्टर हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि क्या करना है।"

यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेडी इस मुद्दे को आगे बढ़ाएगी, पांडियन ने कहा कि बीजेडी कभी भी धर्म पर राजनीति करने में विश्वास नहीं करता है, खासकर भगवान जगन्नाथ, जो ओडिशा की पहचान के प्रतीक हैं।

उन्होंने कहा, "भगवान जगन्‍नाथ को कभी भी राजनीति में नहीं लाया जा सकता है क्योंकि भगवान जगन्‍नाथ हमेशा हर चीजों से ऊपर हैं। बीजेडी कभी भी धर्म के ऊपर राजनीति में विश्वास नहीं करता है, खासकर भगवान जगन्‍नाथ जो ओडिशा की पहचान के प्रतीक हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का हमेशा मानना ​​रहा है कि हमें अपने भगवान को राजनीति से बाहर रखना चाहिए।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कई लोगों ने इस विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणियां की है कि इससे ओडिशा के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है और भाजपा उड़िया के बारे में बात कर रही है। भगवान जगन्नाथ उड़िया के प्रतीक हैं। मुख्यमंत्री ने हमेशा महसूस किया है कि हमें ऐसा करना चाहिए हमारे भगवान को राजनीति से बाहर रखें। वे अमर हैं और हम नश्वर हैं। इसलिए जब यह बयान आया तो उन्हें दुख हुआ।''

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Sambit Patra should eat properly, he should not faint three days before the elections", BJD leader Pandian takes a dig at BJP leader's fast in 'Lord Jagannath controversy'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे