1 / 8बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी अपने रिलेशनशिप की खबरों के अलावा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, हाल ही में टाइगर और दिशा एक साथ एक इवेंट में नजर आए।2 / 8बता दें टाइगर और दिशा हाल ही में मुंबई में पेप्सी के एंथम लॉन्च इवेंट नजर आए।3 / 8इस दौरान दोनों स्टार्स ने फैंस के खूब मस्ती भी, दिशा और टाइगर अपने डैशिंग लुक के साथ कलर कॉर्डिनेटेड आउटफिट में दिखे।4 / 8दिशा और टाइगर के साथ पेप्सी के द्वारा 2019 में 'हर घूंट में स्वैग' के इस एंथम में कोरियाग्राफर अहमद खान और टी- सीरीज के मालिक भूषण कुमार भी नजर आए।5 / 8दिशा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' को शूटिंग को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं।6 / 8इस फिल्म में दिशा के साथ सलमान खान, कैटरीना कैफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।7 / 8टाइगर भी जल्द ही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।8 / 8इस फिल्म टाइगर पहली बार अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे।