1 / 7आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की बेटी वरुष्का आज अपना 6वां जन्मदिन मना रही हैं2 / 7लॉकडाउन के बीच इस दिन को खास बनाने के लिए दोनों ने बच्चों से मजेदार एक्टिविटी करवाई हैं।3 / 7 एक वीडियो शेयर कर ताहिरा ने दिखाया कि किस तरह पुराने न्यूजपेपर के इस्तेमाल से सबने मिलकर सजावट का सामान बनाया है4 / 7आयुष्मान ने भी इस दिन को यादगार कहा है।5 / 7 इसमें उनके दोनों बच्चे कुछ पुराने न्यूजपेपर को कलर करते और उनसे क्राफ्टिंग करते दिख रहे हैं।6 / 7 बच्चों के साथ मस्ती करते हुए ताहिरा ने बताया कि वो एक छोटी पार्टी प्लान कर रहे हैं मगर बाजार में गुब्बारे और बाकी सजावटी सामान ना मिलने के चलते उन्होंने घर पर ही इन्हें तैयार किया है। 7 / 7ताहिरा ने ये भी बताया कि इस आर्ट सेसश के पीछे आयुष्मान खुराना है जिन्होंने ये आइडिया दिया था।