1 / 6अभिनेता आयुष शर्मा ने 25 अक्टूबर को अपना 33वां जन्मदिन मनाया है।2 / 6ऐसे में अस खास दिन को उन्होंने परिवार के बाद अपने फैंस के सामने भी मनाया है।3 / 6उन्होंने बांद्रा में अपने घर पर उन्होंने केक कट करके फैंस के सामने इस खास दिन को मनाया है4 / 6आयुष इस इस दौरान ब्लैक टी-शर्ट और जींस में नजर आए5 / 6इस दौरान उन्होंने फैंस को शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद भी दिया 6 / 6आयूष इस दौरान काफी खुश नजर आए हैं।