1 / 8अवनीत कौर एक भारतीय एक्ट्रेस और डांसर हैं। अवनीत का जन्म 13 अक्टूबर 2001 में जालंधर, पंजाब में हुआ था।2 / 8हाल ही में अवनीत कौर ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। अवनीत कौर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं।3 / 8इन तस्वीरों में अवनीत कौर ब्लू डेनिम ऑउटफिट पहन ग्लैमरस अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। फैन्स उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं।4 / 8अवनीत ने अपने करियर की शुरुआत डांस इंडिया डांस लिल में बतौर प्रतिभागी की थी, इसके अलावा अवनीत डांस के सुपरस्टार में भी नजर आयीं थी।5 / 8अवनीत ने अपना एक्टिंग का डेब्यू टीवी शो मेरी मां से किया था, इस शो में उन्होंने झिलमिल की भूमिका निभाई थी। 6 / 8इसके बाद वह डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में बतौर प्रतिभागी नजर आयीं। वर्ष 2013 में एकबार अवनीत जीटीवी के शो एक मुट्ठी आसमान में पाखी कपूर की भूमिका में दिखाई दी थी। 7 / 8अवनीत वर्ष 2014 में टीवी सीरिज हमारी सिस्टर दीदी में ख़ुशी की भूमिका में दिखाई दी थीं। अवनीत करीबन 400 से अधिक टीवी विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। 8 / 8अवनीत कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अवनीत कौर के इंस्टाग्राम पर 16.8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।