1 / 6बॉक्स ऑफिस पर फिल्म आर्टिकल 370 की कमाई में कमी आई है, फिल्म ने 11वें और 12वें दिन बेहद कम कमाई की है।2 / 6फिल्म ने 11वें दिन 1.75 करोड़ और 12वें दिन भी 1.75 करोड़ की कमाई की है, फिल्म अब तक कुल 54.35 करोड़ कमा चुकी है।3 / 6फिल्म में अरुण गोविल ने शानदार एक्टिंग की है, फिल्म में यामी गौतम एक्शन करती नजर आ रही हैं।4 / 6फिल्म 10 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और वीकेंड पर अच्छी कमाई कर सकती है।5 / 6वहीं फिल्म ने ओपनिंग डे पर 5.9 करोड़ और सबसे ज्यादा तीसरे दिन 9.6 करोड़ कमाए थे।6 / 6फिल्म आर्टिकल 370 को आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है, फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हुई थी।