1 / 6अनुपमा शो में आप जल्दी ही देखेंगे की वनराज अपना रंग दिखाने का मौका नहीं जाने देगा और अनुपमा के बारे में कुछ ऐसा कहेगा की सब नाराज हो जाएगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6शो में आप देखेंगे की जैसे ही अनुपमा घर से निकलती है तो पड़ोस की कुछ औरतें उसे ताना मारती है की पहले पति से तलाक हो गया और दूसरा छोड़ कर चला गया। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6इस बार पर अनुपमा उनको जबाव देती है और कहती है की हर घर में झगड़े होते हैं, इसका मतलब ये नहीं की अनुज मुझे छोड़ कर चला गया है। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6वहीं शाह हाउस में नौकरी लगते ही वनराज के तेवर बदल जाते हैं, वनराज इसकी खुशी मनाते हुए अनुपमा का नाम लेता है जिसपर काव्या उसे टोकती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6इस पर वनराज बोलता की अच्छा हुआ अनुज चला गया अब उसका फोकस क्लीयर है। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 6वनराज कहता है की दूसरे रिश्तों में वो बात नहीं होती, जितनी पहले रिश्ते में होती है, ये सब सुनकर बापूजी गुस्सा करते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)