Anupamaa: अनुपमा को अमेरिका जाता देख लीला करेगी ड्रामा, समर देगा मां का साथ
By संदीप दाहिमा | Updated: May 15, 2023 23:26 IST2023-05-15T23:26:52+5:302023-05-15T23:26:52+5:30

अनुपमा के अमेरिका जाने की खबर से लीला और वनराज शाह कुढ़ते नजर आने वाले हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं दूसरी तरफ शाह परिवार में डिंपल और समर को बा के ताने सुनने को मिलने वाले हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुपमा डांस एकैडमी शाह हाउस पहुंचेगी वहां डिंपल बा से रिश्ते सुधारने की कोशिश करेगी लेकिन बा अपनी आदत से बाज नहीं आएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

लीला बा डिंपल पर अपनी बातों से जहर उगलती नजर आएगी, वहीं अनुपमा सबको बताएगी की वो 3 साल के लिए अमेरिका जा रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अमेरिका जाने की बात सुनते ही लीला और वनराज को धक्का लगेगा और बा कहेगी की तेरे बेटे की शादी है, ऐसे में अगर तेरा अमेरिका जाना ज्यादा जरूरी है या फिर बेटे की शादी में रुककर उसे आशीर्वाद देना। (फोटो- इंस्टाग्राम)

समर बा की बात को रोकते हुई कहेगा की मां का आशीर्वाद तो हमेशा उसके साथ है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















