1 / 8अमृता राव बॉलीवुड की कुछ उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने बहुत कम समय में अपना नाम कमा लिया।2 / 8 7 जून 1981 में मुंबई में जन्मीं अमृता आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। अमृता राव का नाम लेते ही सबसे पहले जहन में उनकी फिल्म विवाह आती है। 3 / 8करियर की शुरुआत मॉडलिंग से करने वाली अमृता ने कभी कोई इंटीमेट सीन नहीं किया। यही वजह रही कि उन्होंने कई बड़ी फिल्मों का ऑफर भी ठुकरा दिया।4 / 8काम ना मिलने के बावजूद अमृता राव का नाम बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस में शुमार है। इसकी वजह उनका लगातार ब्रांड एंडोर्स के रूप में काम करना है। 5 / 8अपने पूरे करियर में अमृता ने न कभी कोई इंटीमेट सीन नहीं किया। ना ही कभी छोटे कपड़े पहने। उन्होंने कभी उसूलों से समझौता नहीं किया। 6 / 8शाहिद कपूर के साथ उनकी इस फिल्म की दीवानगी आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। 7 / 8अमृता बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने सलमान खान तक की फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया था। 8 / 8सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में अमृता राव को सलमान खान की बहन का रोल ऑफर किया गया था। मगर दिलचस्प बात ये है कि अमृता ने फिल्म को ठुकरा दिया।