अजय और इलियाना की फिल्म 'रेड' का नया गाना 'नित खैर मंगा' हुआ रिलीज, देखें इस गाने की खूबसूरत तस्वीरें
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 20, 2018 14:29 IST2018-02-20T14:20:48+5:302018-02-20T14:29:16+5:30

जी हाँ आज अजय और इलियाना की फिल्म 'रेड' का नया गाना 'नित खैर मंगा' रिलीज हो चूका है।

इस गाने में अजय और इलियाना के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है।

अजय और इलियाना की यह दूसरी फिल्म है, जिसमें दोनों कलाकार एक साथ काम कर रहे हैं।

उस्ताद राहत फतह अली खान ने इस गाने में अपनी आवाज दी है।

बता दें इस गाने को रीक्रिएट किया गया है, इसको पहले नुसरत फतेह अली खान ने गाया था।

हाल ही में अजय देवगन की अगली फिल्म ‘रेड’ के सॉन्ग ‘सानू एक पल चैन’ को रिलीज किया गया था।

फिल्म 16 मार्च को रिलीज होगी।

















