1 / 6अजय देवगन स्टारर मिस्ट्री-थ्रिलर 'दृश्यम 2' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया हैं। (फोटो: YouTube)2 / 6इस टीजर की शुरुआत २०१५ की 'दृश्यम' फिल्म के कुछ सीन से शुरू होती है. इसके बाद अजय देवगन अपना कबूलनामा रिकॉर्ड करते दिखाई दे रहे हैं। (फोटो: YouTube)3 / 6'दृश्यम 2' के टीजर ने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं। (फोटो: YouTube)4 / 6इससे पहले मेकर्स ने फिल्म 'दृश्यम 2' का पोस्टर जारी किए था, जिसमे श्रिया सरन, इशिता और मृणाल जाधव के साथ अजय देवगन दिखाई दे रहे हैं। (फोटो: YouTube)5 / 6'दृश्यम 2' 18 नवंबर 2022 को थियेटर में रिलीज होगी। इस मूवी में अजय देवगन के अलावा अक्षय खन्ना, तब्बू, श्रिया सरन, रजत कपूर और इशिता दत्त लीड रोल में हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)6 / 6'दृश्यम 2' का टीजर रिलीज होने से कुछ घंटे पहले फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया था, जिसमें अजय अपनी पूरी फैमिली के साथ खाना लंच करते दिखाई दे रहे हैं। सब खुश नजर आ रहे हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)