1 / 8पिछले कुछ दिनों से अदा शर्मा अजीबोगरीब फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। इन तस्वीरों को लेकर उनका कहना है कि वो कोरोना को दूर भगा रही हैं।2 / 8हाल ही में अदा शर्मा ने अपने फोटोशूट में कोरोना को भगाने के लिए ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है और हाथ में पिस्टल ली हुई नजर आ रही है। अदा शर्मा के इस फोटोशूट को देखकर ऐसे लग रहा है जैसे मानो वो कोरोना वायरस को डरा रही हों। 3 / 8अदा शर्मा इन तस्वीरों में बालों को बांध रखा है और आगे से कुछ लटें खुली हुई हैं। डार्क रेड लिपशेड में अदा बेहद खूबसूरत लग रही है।4 / 8अदा शर्मा इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अजीबोगरीब कैप्शन लिखा है - कोरोना को शूट कर रही हैं।5 / 8इससे पहले अदा ने अपनी कुछ तस्वीरें तलवार के साथ गोल्डन गाउन में तलवार पकड़ी हुई नजर आ रही है। इस फोटो को भी शेयर कर अदा ने कैप्शन लिखा था- Corona Go.6 / 8इससे पहले अदा ने अपनी कुछ तस्वीरें हाई स्लिट ड्रेस में लाल ग्लव्स पहन कर बॉक्सिंग भरे अंदाज में कोरोना का यू्ं डराना फैंस को बहुत भाया। वायरस भागे या ना भागे लेकिन उनके इस रूप से फैंस बड़े एक्साइटेड हुए।7 / 8अदा शर्मा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत विक्रम भट्ट की फिल्म '1920' से की थी। अदा शर्मा इसके अलावा 'कमांडो-4' और वेब सीरीज 'द हॉलिडे' के दूसरे सीजन में नजर आएंगी। अपनी लेटेस्ट फिल्म 'मैन टू मैन' में अदा शर्मा ने एक आदमी का रोल निभाया है।8 / 8अदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अदा शर्मा के इंस्टाग्राम पर 5.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।