सिनेमा में अभिनेत्री काजोल के 30 साल पूरे: फैंस को कहा, बिना शर्त प्यार के लिए गहरा आभार

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: July 31, 2022 04:31 PM2022-07-31T16:31:23+5:302022-07-31T16:32:44+5:30

Next

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने रविवार को फिल्म उद्योग में 30 साल पूरे कर लिये और इस यात्रा के दौरान प्रशंसकों से मिले प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया।

47 वर्षीया अभिनेत्री काजोल ने इस जश्न को मनाने के लिए इंस्टाग्राम पर अपने फिल्मों के नाम और उसमें निभाए गए अपने किरदारों का एक वीडियो पोस्ट किया।

काजोल ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''कल किसी ने मुझसे पूछा था कि मैं क्या महसूस कर रही हूं? वास्तव में मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती, सिवाय यह कहने के कि मुझे बिना शर्त प्यार करने के लिए सभी को हृदय से आभार! तीस साल (की यात्रा) के लिए चीयर्स...।’’

अभिनेत्री तनुजा और निर्देशक शोमू मुखर्जी की बेटी काजोल ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत एक्शन ड्रामा फिल्म ''बेखुदी'' से की थी। ये फिल्म 31 जुलाई 1992 को रिलीज़ हुई थी।

काजोल ने ''ये दिल्लगी'', ''दुश्मन'', ''प्यार किया तो डरना क्या'', ''फना'' और ''गुप्त'', ''बाजीगर'', ''करण-अर्जुन'', ''दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'', ''कुछ कुछ होता है'', ''कभी खुशी कभी गम...'', जैसी यादगार हिट फिल्में दीं।

''पीटीआई-भाषा'' को हाल ही में दिए गए एक साक्षात्कार में काजोल ने कहा था कि वह भाग्यशाली थीं कि उन्होंने ''कुछ शानदार निर्देशकों के साथ महान फिल्मों में काम किया।''

उन्होंने कहा, ''मैं अपने प्रशंसकों के प्रति हमेशा आभारी रहूंगी, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।''