1 / 5फिल्म 72 हूरें विवादों में रहने के बाद अब सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।2 / 5फिल्म में आतंकवाद के लिए कैसे ब्रेनवॉश किया जाता है वो दिखाया गया है।3 / 5निर्देशक संजय पूरन चौहान की '72 हूरें' पहले दिन एक करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है।4 / 5फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 35 लाख की कमाई की है।5 / 5मेकर्स को फिल्म से काफी उमीदें हैं, देखना होगा की फिल्म वीकेंड पर कैसा प्रदर्शन करती है।