5 Weddings Trailer Release: पहली बार पंजाबी पुलिसवाले के किरदार में नजर आएंगे राजकुमार राव

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 6, 2018 16:33 IST2018-06-06T16:33:54+5:302018-06-06T16:33:54+5:30

Next

राजकुमार राव और नरग‍िस फाकरी की फिल्म '5 वेड‍िंग' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है।

इस फिल्म में राजकुमार पहली बार पंजाबी पुलिसवाले का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

राजकुमार एक ऐसे एक्टर है जो हर किरदार के लिए अपनी जी जान एक कर देते हैं।

फिल्म की कहानी पर अगर नजर डाले तो नरग‍िस एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही है, जो भारत र‍िसर्च करने आती है।

और उनकी मुलाकात एक पंजाबी पुलिसवाले यानि राजकुमार राव से होती हैं।

जब आप ट्रेलर को देखेंगे तो आपको इसमें ह‍िंदुस्तानी शादी और रीति-र‍िवाजों को बखूबी दिखाया गया है।

इस फिल्म को नम्रता स‍िंह गुजराल ने डायरेक्ट किया है।

बता दें हाल ही राजकुमार की फिल्म ओमर्टा भी रिलीज़ हुई है।

इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया था।

फिल्म में राजकुमार राव के साथ नरग‍िस फाकरी लीड रोल में हैं।