1 / 5बॉक्स ऑफिस पर अविका गौर की फिल्म 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट धूम मचा रही है।2 / 5फिल्म 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट एक्टर प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' से आगे निकलती नजर आ रही है।3 / 5फिल्म में 'बालिका वधु' एक्ट्रेस अविका गौर लीड रोल में नजर आ रही हैं।4 / 51920 ने चौथे दिन 1.16 करोड़ का बिजनस किया है जबकि फिल्म ' आदिपुरुष' ने सिर्फ 1 करोड़ ही कमाए हैं।5 / 5खबरों की माने तो फिल्म 1920 सिर्फ 10 करोड़ के बजट में बनी है और फिल्म अब तक कुल 7.16 करोड़ कमा चुकी है।