लॉन्च हुआ Renault Kwid का 'सुपरहीरो' एडिशन, तस्वीरों में देखें क्या है खास

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 5, 2018 16:40 IST2018-02-05T16:34:55+5:302018-02-05T16:40:06+5:30

Next

Renault ने अपनी मशहूर हैचबैक कार Kwid को साल 2015 में भारत में लॉन्च किया था।

कंपनी ने इस खास एडिशन को 'Captain America' और 'Iron Man' थीम पर तैयार किया गया है।

Renault Kwid Syperhero एडिशन को आज यानि 5, फरवरी 2018 को लॉन्च किया गया है।

इस कार में लगा 0.8-लीटर, 3-सिलिंडर इंजन 53 बीएचपी का पावर और 72Nm का टॉर्क देता है।

इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड के साथ AMT गियरबॉक्स लगाया गया है।

ये कार 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन ऑप्शन के साथ आती है।

वहीं, इसमें लगा 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन 67 बीएचपी का पावर और 91Nm का टॉर्क देता है।