फरारी 812 सुपरफास्ट भारत में लॉन्च, 340 किमी/घंटा की रफ्तार से भागेगी
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: March 11, 2018 15:54 IST2018-03-11T15:54:26+5:302018-03-11T15:54:26+5:30

फरारी 812 सुपरफास्ट भारत में आज लांच हो रही है। इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक होगी।

माना जा रहा है कि अब एस्टन मार्टिन DB11, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और पॉपुलर लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर एस की टक्कर अब इससे होगी।

यह रियर व्हील ड्राइव कार है।


इसके पिछले पहियों को कंट्रोल करने के लिए रियर व्हील स्टीयरिंग दी गई है।

यह इंजन 789 bhp की पावर और 819 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

कार की टॉप स्पीड 340 किमी/घंटा बताई जा रही है।

















