लाइव न्यूज़ :

टाटा ओपन का कार्यक्रम फिर तैयार होगा, एटीपी के संपर्क में हैं आयोजक

By भाषा | Updated: December 20, 2020 14:20 IST

Open in App

पुणे, 20 दिसंबर कोविड-19 महामारी के कारण अगले साल आस्ट्रेलियाई ओपन के कार्यक्रम में बदलाव से टाटा ओपन महाराष्ट्र के आयोजकों को साल के अंतिम छह महीनों में टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना बनानी पड़ रही है।

महामारी के कारण एटीपी सत्र के शुरुआत में व्यवधान पड़ा है। अमूमन जनवरी में आयोजित किया जाने वाला आस्ट्रेलियाई ओपन अब आठ से 21 फरवरी के बीच खेला जाएगा।

दक्षिण एशिया का एकमात्र एटीपी टूर्नामेंट टाटा ओपन महाराष्ट्र हर साल फरवरी में आयोजित किया जाता है लेकिन अब आयोजक कैलैंडर के अंतिम छह महीनों की संभावित तिथियों को लेकर एटीपी से बात कर रहे हैं।

रविवार को जारी मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘आयोजक टूर्नामेंट के आयोजन के इच्छुक हैं और उनकी कैलेंडर के अंतिम छह महीनों में संभावित तिथियों को लेकर पुरुष पेशेवर टेनिस की संचालन संस्था एटीपी से बात चल रही है। ’’

टूर्नामेंट के निदेशक प्रशांत सुतार ने कहा, “कोविड-19 महामारी के कारण खेल बुरी तरह से प्रभावित रहे हैं और इससे कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, यह देखकर खुशी है कि धीरे—धीरे टूर्नामेंटों की वापसी हो रही है। फिर भी कई टूर्नामेंटों के आयोजन को रद्द यास्थगित कर दिया गया है लेकिन हम खुश हैं कि हमारे पास अब भी अपने टूर्नामेंट का कार्यक्रम फिर से तय करने और टूर्नामेंट का आयोजन करने का मौका है। हम भारतीय टेनिस प्रशंसकों के लिए टाटा ओपन महाराष्ट्र के आयोजन के लिये प्रतिबद्ध हैं।”

टूर्नामेंट का नया कार्यक्रम तैयार होने पर आयोजकों को जैव सुरक्षित वातावरण तैयार करने तथ खिलाड़ियों और हितधारकों के हितों में अपनी योजनाएं लागू करने का समय मिल जाएगा। यही नहीं आयोजकों को सरकार के साथ मौजूदा अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के साथ 14 दिन के पृथकवास नियम का पुनर्मूल्यांकन करने का मौका होगा।

महाराष्ट्र लॉन टेनिस संघ (एमएसएलटीए) के सचिव सुंदर अय्यर ने कहा, “टाटा ओपन महाराष्ट्र भारतीय खेल कैलेंडर की प्रमुख टूर्नामेंटों में से एक है। हम इसका समर्थन करते हैं और आयोजक आईएमजी रिलायंस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ’’

पिछली बार टाटा ओपन महाराष्ट्र में चेक गणराज्य के जिरी वास्ले ने एकल खिताब जीता था जबकि आंद्रे गोरानसन और क्रिस्टोफर रंगकाट युगल चैंपियन बने थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतNew Year 2026: जनवरी 2026 के पहले दिन क्या खुला, क्या बंद? कंफ्यूजन को करें दूर

कारोबारPetrol Diesel Price Today: 2026 के पहले दिन अपडेट हो गए पेट्रोल-डीजल के दाम, फटाफट करें चेक

टेकमेनियाGoogle Doodle Today: नए साल के पहले दिन पर गूगल ने बनाया खास डूडल, जानिए क्यों है ये खास

भारतआत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने का लेना होगा संकल्प

भारतशक्ति, बुद्धि और नवाचार के संगम वाली महिलाएं बन रहीं रोल मॉडल

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!