Sports Top Headlines: टी20 में आयरलैंड पर भारत की जीत, जर्मनी फीफा वर्ल्ड कप से बाहर, पढ़ें बड़ी खेल खबरें
By विनीत कुमार | Updated: June 28, 2018 08:10 IST2018-06-28T08:10:14+5:302018-06-28T08:10:14+5:30
खेल की किन खबरों ने बुधवार (27 जून) को मचाई हलचल और आज क्या होगा मैदान पर, पढ़िए खेल की हर बड़ी खबर यहां एक साथ...

Sports Headlines
नई दिल्ली, 28 जून: भारतीय क्रिकेट टीम ने यूनाइटेड किंगडम (यूके) के दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है। आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया ने आसान जीत दर्ज की। हालांकि, सबसे बड़ी खबर फीफा वर्ल्ड कप से आई, जहां पिछले बार का चैम्पियन जर्मनी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। जर्मनी को दक्षिण कोरिया ने हराकर बड़ा उलटफेर किया।
जर्मनी फीफा वर्ल्ड कप से बाहर
फीफा वर्ल्ड कप-2018 का सबसे बड़ा उलटफेर ग्रुप-एफ में बुधवार को हुआ जब दक्षिण कोरिया से हारकर जर्मनी की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। कोरिया ने पिछले बार के चैम्पियन जर्मनी को 2-0 से हराया। ग्रुप-एफ के एक अन्य मैच में स्वीडन ने मैक्सिको को 3-0 से हराकर नॉक आउट में जगह पक्की कर ली। दूसरी ओर ग्रुप-ई से ब्राजील और स्विटजरलैंड ने अगले दौर में जगह बनाई। ब्राजील ने जहां सर्बिया को 2-0 से हराया। वहीं, स्विट्जरलैंड ने कोस्टा रिका के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला।
फीफा वर्ल्ड कप में आज के मैच
फीफा वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के मैचों का आज आखिरी दिन है। आज चार मैच खेले जाएंगे। पहले दो मैच ग्रुप-एच के हैं जो भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे। इसमें जापान जहां एक और पोलैंड से भिड़ेगा वहीं सेनेगल का सामना कोलंबिया से होगा। इसके बाद रात 11.30 बजे से ग्रुप-जी के दो मैच होंगे। इसमें एक मैच पनामा और ट्यूनीशिया के बीच जबकि दूसरा इंग्लैंड और बेल्जियम के बीच होगा।
आयरलैंड के खिलाफ भारत की 76 रनों से आसान जीत
रोहित शर्मा (97) और शिखर धवन (74) की पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी और फिर कुलदीप यादव की दमदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने पहले टी20 में आयरलैंड को 76 रनों से हरा दिया। इसी के साथ आयरलैंड के साथ दो टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है। भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवरों में 21 रन देकर 4 विकेट झटके। (पूरी खबर पढ़ें)
हॉकी: ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत
हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी -2018 में पहले दो जीत के बाद शानदार लय में नजर आ रही भारतीय टीम को बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारतीय टीम प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर फिसल गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है। भारत ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को और फिर दूसरे मैच में अर्जेंटीना को हराया था। (पूरी खबर पढ़ें)