IND Vs IRE T20: रोहित-कुलदीप का कमाल, आयरलैंड के खिलाफ भारत की 76 रनों से आसान जीत

भारत ने पावर प्ले में 59 रन जोड़े। धवन ने बायें हाथ के स्पिनर जार्ज डाकरेल पर छक्के के साथ सिर्फ 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया

By विनीत कुमार | Published: June 28, 2018 12:35 AM2018-06-28T00:35:44+5:302018-06-28T00:46:50+5:30

rohit sharma kuldeep shines india beat ireland by 76 runs in 1st t20i dublin | IND Vs IRE T20: रोहित-कुलदीप का कमाल, आयरलैंड के खिलाफ भारत की 76 रनों से आसान जीत

India beat Ireland

googleNewsNext

डबलिन, 27 जून: रोहित शर्मा (97) और शिखर धवन (74) की पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी और फिर कुलदीप यादव की दमदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने पहले टी20 में आयरलैंड को 76 रनों से हरा दिया। इसी के साथ आयरलैंड के साथ दो टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है।

भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन आयरिश टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर केवल 132 रन ही बना सकी। आयरलैंड की ओर से ओपनर जेम्स शैनन ने सबसे अधिक 35 गेंदों पर 60 रन बनाए। शैनन ने अपनी पारी में 4 छक्के और पांच चौके लगाए। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने अपने पैर नहीं जमा सका।

यह भी पढ़ें- डेल स्टेन 'गन' के बर्डथे पर सहवाग का मजेदार ट्वीट, इस अंदाज में किया विश

भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवरों में 21 रन देकर 4 विकेट झटके। युजवेंद्र चहल ने भी तीन सफलता हासिल की। इस मैच में आयरलैंड के खिलाफ विकेटों के गिराने का सिलसिला शुरू करने वाले जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटके।

इससे पहले रोहित अपने तीसरे टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी से चूक गए। उन्होंने 61 गेंदों की पारी में पांच छक्के और 8 चौके लगाए। रोहित आखिरी ओवर में बोल्ड पीटर चेज की गेंद पर बोल्ड हुए।

भारत की शानदार बल्लेबाजी

भारत की शुरुआत शानदार रही। ओपनिंग करने आए रोहित ने धवन के साथ पहले विकेट के लिए 16 ओवर में 160 रन जोड़े। धवन ने 45 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और इतने ही चौके मारे। भारत ने पावर प्ले में 59 रन जोड़े। धवन ने बायें हाथ के स्पिनर जार्ज डाकरेल पर छक्के के साथ सिर्फ 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 11वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

वहीं, रोहित ने केविन ओ ब्रायन की गेंद पर एक रन के साथ 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। इसके अलावा सुरेश रैना 10 रन और महेंद्र सिंह धोनी 11 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हुए।

यह भी पढ़ें- इस श्रीलंकाई बल्लेबाज को एक दिन पहले लगी थी गंभीर चोट, फिर भी वापसी करते हुए दिलाई ऐतिहासिक जीत

आयरलैंड की ओर से चेज सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 35 रन देकर चार विकेट चटकाए। चेज भारतीय पारी के आखिरी ओवर में ही तीन विकेट झटके। चेज ने आखिरी ओवर में रोहित शर्ना, धोनी और कोहली को आउट किया। ब्रायन ने 36 रन देकर एक विकेट हासिल किया।  

Open in app