Sports Top Headlines: चेन्नई को हराकर तीसरे नंबर पर पहुंची केकेआर, पढ़िए दिन की बड़ी खेल खबरें

By सुमित राय | Updated: May 4, 2018 07:38 IST2018-05-04T07:38:45+5:302018-05-04T07:38:45+5:30

खेल की हर खबर यहां पढ़िए। खेल के मैदान पर गुरुवार (3 मई) को क्या-क्या हुआ और साथ ही जानिए, आज क्या कुछ होगा खेलों की दुनिया में...

Sports News and top Headlines of 4th May 2018 and IPL Updates | Sports Top Headlines: चेन्नई को हराकर तीसरे नंबर पर पहुंची केकेआर, पढ़िए दिन की बड़ी खेल खबरें

Sports Top Headlines: चेन्नई को हराकर तीसरे नंबर पर पहुंची केकेआर, पढ़िए दिन की बड़ी खेल खबरें

नई दिल्ली, 4 मई। आईपीएल के 33वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नौ मैचों में 6 जीत और तीन हार के साथ 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है। वहीं केकेआर के नौ मैचों में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं।

केकेआर ने सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुभमन गिल (57*) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। कोलकाता ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

IPL 2018: पंजाब के खिलाफ मुंबई के लिए करो या मरो का मुकाबला

मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2018 के 34वें मुकाबले में मुकाबले में शानदार फॉर्म में चल रही किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी तो बल्ले और गेंद दोनों से उसे अच्छी शुरुआत की दरकार होगी। तीन बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई अभी तक आठ में से दो ही मैच जीत सकी है और प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही है। दूसरी ओर अश्विन की कप्तानी में पंजाब ने सात में से पांच मैच जीते हैं और प्लेऑफ में उसका प्रवेश लगभग तय लग रहा है।

बैडमिंटन : श्रीकांत तीसरे नंबर पर, प्रणॉय की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय वर्ल्ड रैंकिंग में दो स्थान ऊपर आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। पिछले हफ्ते टॉप-10 में जगह बनाने वाले प्रणॉय के करियर की ये सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।  वहीं, किदांबी श्रीकांत तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। पिछले महीने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर जीतने वाले श्रीकांत इससे पहले पांचवें स्थान पर थे। डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन शीर्ष पर हैं जबकि दूसरे नंबर दक्षिण कोरिया के सोन वान हो हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

भारत के लिए खेलने पर फिलहाल नहीं सोच रहा: ऋषभ पंत

दिल्ली डेयरडेविल्स भले ही आईपीएल में अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल पा रही हो लेकिन ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान खींचा है हालांकि इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज का कहना है कि वह इस प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह पाने की नहीं सोचना चाहते। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

हॉकी इंडिया ने अर्जुन पुरस्कार के लिए मनप्रीत, सविता और धरमवीर का नाम भेजा

पिछले महीने राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले मिडफील्डर मनप्रीत सिंह, महिला टीम की गोलकीपर सविता और मिडफील्डर धरमवीर सिंह के नाम की सिफारिश की है। हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा, 'संगाइ इबेमाल चानू और पुरूष टीम के पूर्व कप्तान भरत छेत्री का नाम ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिये भेजा गया है।'  (यहां पढ़ें पूरी खबर)

भारत को भारत में हराया तभी साबित होगी महानता: लैंगर

ऑस्ट्रेलिया का कोच नियुक्त किए जाने के बाद जस्टिन लैंगर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत को भारत में हराना ऑस्ट्रेलिया की एक क्रिकेट टीम के तौर पर महानता को साबित करेगा। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बॉल टैम्पिरिंग की घटना के बाद सीरीज खत्म होते ही पिछले महीने कोच पद से इस्तीफा देने के बाद लैंगर को गुरुवार को नया कोच बनाया गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये घोषणा की। (यहां पढ़े पूरी खबर)

दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या ICC वर्ल्ड-11 टीम में

इस महीने के आखिर में 31 मई को लॉर्ड्स में होने वाले टी20 चैलेंज के लिए भारत के दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या को आईसीसी रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड-11 टीम में शामिल किया गया है। यह टी20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जाना है। आईसीसी के अनुसार कार्तिक और पंड्या के शामिल होते ही इस मैच में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की कुल संख्या 9 पहुंच गई है। इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन को टीम का कप्तान बनाया गया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

जस्टिन लैंगर बने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व टेस्ट ओपनर जस्टिन लैंगर को ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम का नया कोच नियुक्त किया है। वह डैरेन लीमैन की जगह लेंगे जिन्होंने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीकी दौर पर बॉल टैम्परिंग स्कैंडल के बाद टेस्ट सीरीज खत्म होते ही इस्तीफा दे दिया था। लैंगर 47 साल के हैं और फिलहाल वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉर्चर्स के कोच के तौर पर काम करते रहे हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

Web Title: Sports News and top Headlines of 4th May 2018 and IPL Updates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे