बैडमिंटन: किदांबी श्रीकांत तीसरे नंबर पर, प्रणॉय भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे

By विनीत कुमार | Published: May 3, 2018 04:42 PM2018-05-03T16:42:41+5:302018-05-03T16:43:36+5:30

प्रणॉय ने जब पिछले शनिवार को ब्रॉन्ज जीता तो वह एशिया चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय बन गए।

hs prannoy moves to 8th place career best in bwf world ranking | बैडमिंटन: किदांबी श्रीकांत तीसरे नंबर पर, प्रणॉय भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे

HS Prannoy

नई दिल्ली, 3 मई: भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय वर्ल्ड रैंकिंग में दो स्थान ऊपर आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। पिछले हफ्ते टॉप-10 में जगह बनाने वाले प्रणॉय के करियर की ये सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।  वहीं, किदांबी श्रीकांत तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। पिछले महीने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर जीतने वाले श्रीकांत इससे पहले पांचवें स्थान पर थे। डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन शीर्ष पर हैं जबकि दूसरे नंबर दक्षिण कोरिया के सोन वान हो हैं।

श्रीकांत के फिलहाल 74, 135 अंक हैं जबकि सोन के 74,670 अंक हैं। एक्सेलसन के 77, 570 अंक हैं। भारत के बी साई प्रणीथ को भी फायदा हुआ है। वह 18वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

बहरहाल, प्रणॉय को पिछले हफ्ते एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने का फायदा मिला है। प्रणॉय ने जब पिछले शनिवार को ब्रॉन्ज जीता तो वह एशिया चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय बन गए। प्रणॉय को सेमीफाइनल में ओलंपिक चैम्पियन और दो बार के वर्ल्ड चैम्पियन चेन लोंग से 52 मिनट में 16-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा था।

प्रणॉय से पहले केवल दिनेश खन्ना (1965) और अनुप श्रीधर (2007) ने इस टूर्नामेंट में क्रमश: गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 

पिछले साल 2017 में प्रणॉय एक ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड सहित दो बार सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे। यही नहीं वह पहली बार राष्ट्रीय खिताब भी जीतने में कामयाब रहे। प्रणॉय ने यूएस ओपन के फाइनल में हमवतन पारुपल्ली कश्यप को 21-15, 20-22, 21-12 से हराकर तीसरा ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड जीता था।

सिंधु तीसरे नंबर पर काबिज

वहीं, महिला वर्ग में भारतीय स्टार पीवी सिंघु तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। सिंधु को कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में साइना नेहवाल से हार का सामना करना पड़ा था। साइना फिलहाल 55,890 अंकों के साथ दसवें स्थान पर हैं। चीनी ताइपे की ताइ त्जु यिंग महिलाओं की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। जापान की अकाने यामागुची दूसरे स्थान पर हैं। (और पढ़ें- हॉकी इंडिया ने अर्जुन पुरस्कार के लिये मनप्रीत, सविता और धरमवीर का नाम भेजा)

Web Title: hs prannoy moves to 8th place career best in bwf world ranking

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे