हॉकी इंडिया ने अर्जुन पुरस्कार के लिये मनप्रीत, सविता और धरमवीर का नाम भेजा

By भाषा | Published: May 3, 2018 04:03 PM2018-05-03T16:03:00+5:302018-05-03T16:18:18+5:30

अब तक 200 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके मनप्रीत 2012 लंदन ओलंपिक और 2016 रियो ओलंपिक टीम में थे।

hockey india recommended manpreet singh savita and dharamvir name for arjuna award | हॉकी इंडिया ने अर्जुन पुरस्कार के लिये मनप्रीत, सविता और धरमवीर का नाम भेजा

Manpreet Singh

दिल्ली, 3 मई: पिछले महीने राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले मिडफील्डर मनप्रीत सिंह, महिला टीम की गोलकीपर सविता और मिडफील्डर धरमवीर सिंह के नाम की सिफारिश की है। 

हाकी इंडिया ने एक बयान में कहा, 'संगाइ इबेमाल चानू और पुरूष टीम के पूर्व कप्तान भरत छेत्री का नाम ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिये भेजा गया है।' 

हाकी इंडिया ने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिये कोच बी एस चौहान का नाम भेजा है। हाकी इंडिया के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, 'इन सभी ने अपने प्रदर्शन से अपनी उपयोगिता साबित करके भारतीय टीम को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है । हाकी इंडिया को इनकी उपलब्धियों पर गर्व है और इनका नाम राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिये दिया गया है।' 

धरमवीर एशियाई खेल 2014 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह लंदन ओलंपिक 2012 और विश्व कप 2014 भी खेल चुके हैं। दूसरी ओर पी आर श्रीजेश की गैर मौजूदगी में भारत की कप्तानी करने वाले मनप्रीत एशिया कप टीम में शामिल थे जिसमें भारत ने मलेशिया को हराकर खिताब जीता। मनप्रीत की अगुवाई में भारत ने पिछले साल विश्व लीग फाइनल में कांस्य पदक जीता। (और पढ़ें- दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या ICC वर्ल्ड-11 टीम में, अफरीदी और शोएब मलिक के साथ खेलेंगे)

अब तक 200 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके मनप्रीत 2012 लंदन ओलंपिक और 2016 रियो ओलंपिक टीम में थे । वह पिछले साल लंदन में चैम्पियंस ट्राफी में रजत पदक अैर 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली टीम में थे। सविता पिछले साल एशिया कप में भारत की शानदार जीत की सूत्रधार थी जिसने चीन के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में उम्दा प्रदर्शन करके भारत को जीत दिलाई थी। 

इसकी बदौलत ही भारत ने 13 साल बाद विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया। वह 2016 एशियाई चैम्पियंस ट्राफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थी।  (और पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया का कोच बनते ही लैंगर बोले- 'भारत को भारत में हराया तभी साबित होगी महानता')

Web Title: hockey india recommended manpreet singh savita and dharamvir name for arjuna award

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे