KKR vs CSK: धोनी पर भारी पड़े गिल-कार्तिक, चेन्नई को हराकर तीसरे नंबर पर पहुंची केकेआर

केकेआर ने अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के 33वें मुकाबले में चेन्नई को छह विकेट से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: May 4, 2018 12:13 AM2018-05-04T00:13:54+5:302018-05-04T00:13:54+5:30

IPL 2018, KKR vs CSK: Kolkata Knight Riders beats Chennai Super Kings by 6 wickets | KKR vs CSK: धोनी पर भारी पड़े गिल-कार्तिक, चेन्नई को हराकर तीसरे नंबर पर पहुंची केकेआर

IPL 2018, KKR vs CSK: Kolkata Knight Riders beats Chennai Super Kings by 6 wickets

googleNewsNext

कोलकाता, 3 मई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुभमन गिल (57*) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। कोलकाता ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार से सुपरकिंग्स की टीम नौ मैचों में 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है। केकेआर के नौ मैचों में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं और टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता टीम की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (12) लुंगी एंगिदी की गेंद पर शेन वॉटसन को कैच दे बैठे। इसके बाद केएम आसिफ ने रॉबिन उथप्पा (06) को मिडविकेट पर ड्वेन ब्रावो के हाथों कैच कराया। रवींद्र जडेजा ने सुनील नरेन को ब्रावो के हाथों कैच कराकर केकेआर को तीसरा झटका दिया। नरेन ने 20 गेंद में दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 32 रन बनाए।

हरभजन सिंह ने 12वें ओवर में रिंकू सिंह (16) को बोल्ड करके केकआर को चौथा झटका दिया। कप्तान दिनेश कार्तिक ने इसी ओवर में चौके के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। आसिफ के पारी के 15वें ओवर में शुभमन गिल ने दो और दिनेश कार्तिक ने एक छक्का जड़कर केकेआर का पलड़ा भारी किया। केकेआर को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 37 रन की दरकार थी और टीम को यह लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। गिल ने इस बीच 16वें ओवर में जडेजा पर दो रन के साथ 32 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। कार्तिक ने ब्रावो पर लगातार दो चौकों के साथ टीम को जीत दिलाई।


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाजी शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि डु प्लेसिस जब लय में दिख रहे थे, तब पीयूष चावला की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए। इसके बाद रैना ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और छठे ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।

इसके बाद कुलदीप यादव और शिवम मावी ने रन गति पर कुछ अंकुश लगाया और सुनील नरेन ने वॉटसन (36) ने को डीप मिडविकेट पर मावी के हाथों कैच कराया। उन्होंने 25 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे। इसके बाद 12वें ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव ने रैना को लॉन्ग ऑन पर जॉनसन के हाथों कैच कराया। उन्होंने 26 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारकर 31 रन बनाए।

इसके बाद सुनील नरेन ने अंबाती रायुडू (21) को बोल्ड कर सीएसके को चौथा झटका दिया। सीएसके की टीम 11 से 15 ओवर के बीच पांच ओवर में 31 रन ही जुटा सकी। टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने का दारोमदार कप्तान धोनी ने निभाया और 25 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 43 रनों की नाबाद पारी खेली। आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर पीयूष चावला ने रवींद्र जडेजा (12) को आउट कर सीएसके को 5वां झटका दिया। (एजेंसी से इनपुट)

मिशेल जॉनसन काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 51 रन लुटाए। मैन ऑफ द मैच सुनील नरेन ने 4 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा पीयूष चावला को दो और कुलदीप यादव को एक सफलता मिली।

Open in app