कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: जानिए इन गेम्स का इतिहास और इससे जुड़ी 10 रोचक बातें
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 4, 2018 12:06 IST2018-04-04T11:59:04+5:302018-04-04T12:06:47+5:30
Commonwealth Games 2018: कॉमवेल्थ गेम्स 2018 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के शहर गोल्डकोस्ट में किया जा रहा है

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018
ऑस्ट्रेलिया के शहर गोल्डकोस्ट में 4 से 15 अप्रैल तक 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इन खेलों में 71 देशों के 4500 से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। 25 खेलों में 275 गोल्ड मेडल इवेंट्स होंगे। आइए जानें इन खेलों से जुड़े रोचक तथ्य।
कहां और कब खेले जा रहे हैं कॉमनवेल्थ गेम्स
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के शहर गोल्डकोस्ट में 4 से 15 अप्रैल तक किया जा रहा है। इसका आयोजन तीन स्टेडियमों में किया जा रहा है। उद्घाटन और समापन समारोह का आयोजन कैरेरा (Carrara) स्टेडियम में किया जाएगा।
वहीं ट्रैक साइक्लिंग और शूटिंग प्रतियोगिताएं ब्रिस्बेन में आयोजित होंगी। साथ ही बास्केटबॉल के प्रारंभिक दौर के मैच टाउंसविले और केयंर्स (Cairns) में आयोजित होंगे। (पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स की रंगारंग शुरुआत गोल्डकोस्ट में आज, भारत को इन खेलों से हैं मेडल की उम्मीदें)
कितने खेल, कितने मेडल होंगे दांव पर
-गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 25 खेल, (18 खेल और सात पैरा-खेल) आयोजित होंगे।
-10 प्रमुख खेल: एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, हॉकी, लॉन बॉल्स, नेटबॉल, रग्बी सेवेंस, स्क्वैश, तैराकी और वेटलिफ्टिंग।
-आठ वैकल्पिक खेल: बास्केटबॉल, बीच बॉलीबॉल, साइक्लिंग, जिमनास्टिक, शूटिंग, टेबल टेनिस, ट्राइथलॉन, रेसलिंग। (पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स: समुद्र किनारे बसा है खूबसूरत शहर गोल्ड कोस्ट, देखें आकर्षक तस्वीरें)
एथलीटों की संख्या: 4500 से ज्यादा
भाग लेने वाले देशों की संख्या: 71
मैस्कटः इन खेलों का मैस्कट बोरोबी (Borobi) है, जो कि एक स्थानीय नीले रंग कोआला (Koala) है। बोरोबी कोओला के लिए एक स्थानीय टर्म है। (पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: इन 7 भारतीय खिलाड़ियों से रहेंगी गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदें)
कॉमनवेल्थ गेम्स का इतिहास
पहले कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन ब्रिटिश साम्राज्य के खेलों के तौर पर किया गया। यानी कि इनमें वे देश हिस्सा लेते हैं, जो कभी ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा रह चुके हैं। 1930 से 1950 तक इन खेलों का आयोजन ब्रिटिश एम्पायर (BE) गेम्स , 1954-1966 तक ब्रिटिश एम्पायर ऐंड कॉमनवेल्थ (BE&C)गेम्स के तौर पर और 1970 से 1974 तक इन खेलों का आयोजन ब्रिटिश कॉमनवेल्थ गेम्स के तौर पर किया जा रहा है। (पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: हॉकी में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया से निपटने की चुनौती, पाकिस्तान से पहला मैच)
पहले कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन
पहले कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन 1930 में एम्पायर गेम्स के नाम से न्यूजीलैंड के हैमिल्टन स्थित ओंटैरियो में किया गया। इन खेलों में 11 देशों के 400 से ज्यादा एथलीटों ने हिस्सा लिया। (पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: शूटिंग में इन पांच चेहरों पर होगी भारतीय फैंस की नजर, गोल्ड पर लगेगा निशाना?)
-इन खेलों का आयोजन हर 4 साल पर किया जाता है। लेकिन दूसरे विश्वयुद्ध की वजह से 1942 और 1946 में इन खेलों का आयोजन नहीं हो सका।
-1952 में इन खेलों का नाम ब्रिटिश एम्पायर ऐंड कॉमनवेल्थ गेम्स, और इस नाम से पहले खेल का आयोजन 1954 में कनाडा के वैंकावूर में किया गया।
-आखिरी ब्रिटिश एम्पायर ऐंड कॉमनवेल्थ गेम्स (BE&C) गेम्स का आयोजन 1966 में किंग्सटन में था।
-ब्रिटिश कॉमनवेल्थ गेम्स के तौर पर इन खेलों का आयोजन 1970 में एडिनबर्ग और 1974 में क्राइस्टचर्च में किया गया था।
-पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स के नाम से इन खेलों का आयोजन 1978 में कनाडा के एडमोंटन में किया गया था।
-मलेशिया का शहर कुआलाम्पुर 1998 में इन खेलों का आयोजन करने वाला पहला एशियाई शहर था। (पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत को मिली शीर्ष वरीयता)
-भारत की राजधानी नई दिल्ली में 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन किया गया था। इन खेलों के दौरान एथलीटों के निवास की खराब व्यवस्था, ज्यादा बजट और निर्माण में देरी जैसे विवादों ने इन खेलों के दौरान और उसके बाद भी सुर्खियों में छाए रहे।