कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत को मिली शीर्ष वरीयता

By विनीत कुमार | Published: April 3, 2018 05:33 PM2018-04-03T17:33:59+5:302018-04-03T17:38:40+5:30

कॉमनवेल्थ गेम्स-2010 की चैम्पियन और पूर्व नंबर-1 साइना नेहवाल इस बार दूसरी वरीय खिलाड़ी होंगी।

commonwealth games 2018 pv Sindhu and kidambi srikanth gets top seedings | कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत को मिली शीर्ष वरीयता

पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत

नई दिल्ली, 3 अप्रैल: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में बुधवार से शुरू हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में रियो ओलंपिक की सिल्वर गर्ल पीवी सिंधु को शीर्ष वरीय दिया गया है। वहीं, पुरुष वर्ग में भी भारत के ही और वर्ल्ड नंबर-2 किदांबी श्रीकांत शीर्ष वरीय खिलाड़ी के तौर पर उतरेंगे। बैडमिंटन के एकल और युगल मुकाबले टीम इवेंट के बाद 10 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं।

विमेन सिंग्ल्स के 64 खिलाड़ियों के ड्रॉ में सिंधु अपने अभियान की शुरुआत दूसरे दौर में जो मोरिस के खिलाफ मैच से करेंगे। दरअसल, दोनों खिलाड़ियों को पहले दौर में बाई मिल चुका है। इस अभियान के सिंधु का सामना आगे जाकर ग्लासगो में गोल्ड मेडल जीतने वाली कनाडा की मिशेल ली से हो सकता है। तीसरी वरीय ली ने चार साल पहले ग्लासगो में सिंधु को सेमीफाइनल में हराया था। (और पढ़ें- Video: कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के लिए तैयार है ऑस्ट्रेलिया का यह खूबसूरत शहर)

कॉमनवेल्थ गेम्स-2010 की चैम्पियन और पूर्व नंबर-1 साइना नेहवाल इस बार दूसरी वरीय खिलाड़ी होंगी। भारत की रुत्विका गाडे आठवीं वरीय खिलाड़ी होंगी।

दूसरी ओर पुरुष वर्ग में 2017 में चार सुपरसीरीज खिताब जीतने वाले श्रीकांत अपने अभियान की शुरुआत फिजी के लियाम फोंग के खिलाफ मैच से करेंगे। वहीं, पिछले महीने ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंचने वाले एस एस प्रणॉय तीसरे वरीय खिलाड़ी होंगे। प्रणॉय का सामना तीसरे दौर में तीन बार ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुके स्टार खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वी से हो सकता है।

ली चोंग ने 2006 और 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल जीता था। हालांकि, प्रणॉय ने पिछले साल दो मौकों- इंडोनेशिया ओपन और डेनमार्क ओपन में हराया था। (और पढ़ें- कॉमनवेल्थ गेम्स: खेल गांव में हर एथलीट को मुफ्त मिलेंगे 34 कंडोम, आईसक्रीम भी होगी फ्री)

Web Title: commonwealth games 2018 pv Sindhu and kidambi srikanth gets top seedings

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे