भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार को 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। बीजेपी की इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं, जबकि कई मंत्रियों को टिकट नहीं मिला है।
इस लिस्ट में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस का नाम शामिल है, जो अपनी नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल पहली बार चुनाव लड़ेंगें और उन्हें कोठरुद से उताया गया है जबकि पंकजा मुंडे को पर्ली सीट से टिकट मिला है।
बीजेपी की पहली लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम नहीं
बीजेपी की पहली लिस्ट में कई चौंकाने वाले बदलाव किए गए हैं। मसलन इस लिस्ट में कम से कम चार वरिष्ठ नेताओं विनोद तावड़े (बोरिवली), ऊर्जा मंत्री चंद्रकांत बावनकुले (कामठी), पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से (मुक्तईनगर) और प्रकाश मेहता (घाटकोपर पूर्व) के नाम नहीं हैं।
अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इन खड़से और मेहता को प्रदर्शन के आधार पर बाहर किया गया है या उनके नाम अगली लिस्ट में शामिल होंगे।
बीजेपी की पहली लिस्ट में कई दलबदलुओं को मिली जगह
बीजेपी की इस पहली लिस्ट में 52 विधायकों को दोबारा टिकट दिए गए हैं, जबकि 12 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। लेकिन खास बात ये है कि पार्टी ने कई दलबदलुओं को टिकट दिए हैं। इनमें कांग्रेस नेता राधाकृष्ण पाटिल, जयकुमार गोरे, कालिदास कोलांबकर, हर्षवर्धन पाटिल और पूर्व एनसीपी विधायक शिवेंद्र भोंसले, वैभव पिचाड, संदीप नायक, रानाजगजीतसिंह पाटिल के नाम शामिल हैं।
रानाजगजीतसिंह को छोड़कर ज्यादातर दलबदलू अपने घरेलू विधानसभाओं से चुनाव लड़ेंगे। रानाजगजीतसिंह को हालांकि उनकी घरेलू सीट ओस्मानाबाद की जगह तुलजापुर से लड़ने को कहा गया है, जिसे सेना के लिए छोड़ा गया है।
वहीं फडनवीस के निजी सहायक (पीए) अभिमन्यु पवार को मराठवाड़ा की औसा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। ये सीट शिवसेना के पास थी।
मुंबई से बीजेपी ने 11 उम्मीदवारों को नामांकित किया है, उसके पास शहर में 15 विधायक हैं। बोरिविली में तावड़े और घाटकोपर ईस्ट में मेहता के अतिरिक्त बीजेपी ने वर्तमान विधायकों में वर्सोवा से भारती लावेकर और कोलाबा से राज पुरोहित को टिकट नहीं दिया है।